Coronavirus : PM Narendra Modi ने सभी Chief Ministers से की बात, जानिए क्या कहा | वनइंडिया हिंदी

2020-04-02 4,205

The country is fighting a war on Corona. In India, the cases of corona are constantly increasing. Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi discussed with all Chief Ministers today. During this time, the measures being taken by the states were discussed with the Chief Ministers. Also, the arrangements made by the central government to stop Corona are being told. Earlier, PM Modi has discussed the corona crisis with people from many sectors.


कोरोना पर देश जंग लड़ है. भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्रियों से राज्यों की ओर से किए जा रहे उपायों पर चर्चा की गई. साथ ही कोरोना को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए इंतजाम के बारे में बताया जा रहा है. इससे पहले पीएम मोदी कई सेक्टर के लोगों के साथ कोरोना संकट पर चर्चा कर चुके हैं.

#Coronavirus #PMNarendraModi #oneindiahindi